PM SHRI Yojana: पीएम श्री योजना की हुई शुरुआत, अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल

देश में स्कूलों के स्तर को नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार करने और समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में ही 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) की घोषणा की है । इस योजना के तहत स्कूलों को विकसित किया जाएगा और अपग्रेड किया जाएगा।

आधुनिक समय की जरूरतों को सामिल करने हेतु हाल में भारत सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है । नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण हेतु यह आवश्यक है कि शिक्षण के लिए ICT(Information and communication) आधारित infrastructure भी तैयार हो । इसी उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास PM श्री योजना के माध्यम से किया जा रहा है ।

इस लेख के माध्यम से आपको पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी । पीएम श्री योजना क्या है ?, योजना की विशेषताएं, योजना के लाभ, योजना की चुनौतियां, आगे की राह (way forward), निष्कर्ष । इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें

पीएम श्री योजना क्या है ?

शिक्षा दिवस 2022 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा में सुधार हेतु नए अभिनव प्रयास के रूप में पीएम श्री योजना की घोषणा की है । योजना के अनुसार देश के 14500 स्कूलों को विकसित और अपग्रेड किया जाएगा, स्कूलों को पीएमश्री स्कूलों के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना के तहत विकसित स्कूलों को पीएम श्री स्कूल कहा जाएगा ।

स्कूलों को नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयार करने में यही योजना शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लेकर आएगी जहां शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक शिक्षण कार्य में बदलाव आएगा । इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों को आधुनिक ICT तकनीक के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण कार्य हेतु तैयार किया जाएगा। इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को जोड़कर स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रणाली के अनुसार बनाया जाएगा।

योजना पीएम श्री योजना
सरकार भारत सरकार
वर्ष 2022
लक्ष्यदेश के 14500 स्कूलों का नई शिक्षा नीति
के अनुरूप विकास
लाभार्थी स्कूलों में पड़ने वाले छात्र

योजना की विशेषताएं

प्रधानमंत्री के अनुसार पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) स्कूली शिक्षा प्रदान करने का Modern, Transformational और Holistic तरीका होगा । इसमें जोर सिखाने और खोज आधारित शिक्षण पर होगा । इसमें आधुनिक इंफ्रास्क्चर, आधुनिक तकनीक, स्मार्ट कक्षाएं, खेल आदि विशेष तत्व होंगे।

इस तरह पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) देश की शिक्षा को व्यापक रूप से बदलने वाली होगी । प्रधानमंत्री के अनुसार हाल के वर्षों में नई शिक्षा नीति ने शिक्षा के क्षेत्र को बदल दिया है । मुझे विश्वास है कि पीएम श्री स्कूल से भी देशभर में लाखों छात्र लाभान्वित होंगे।

pm shri yojana in hindi
PM Shri Yojana In Hindi

इनको भी पढ़ें –

प्रोजेक्ट अर्थ गंगा

महिला निधि योजना राजस्थान सरकार

हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना 2022

पीएम श्री योजना के लाभ

  1. नई शिक्षा नीति के अनुकूल शिक्षा क्षेत्र का विकास होगा।
  2. स्कूलों में अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने से लोगों में सरकारी विद्यालय के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होगा।
  3. नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय की तरह अन्य विद्यालयों में भी इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता बेहतर होगी, छात्रों की संख्या बढ़ेगी।
  4. शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा।
  5. विश्वस्तरीय शिक्षा का प्रसार गांव-गांव तक होगा।

पीएम श्री योजना की चुनौतियां

  1. देश में लाखों विद्यालय हैं, इस योजना से अन्य विद्यालयों की उपेक्षा होगी।
  2. सभी स्कूलों के लिए समान योजना होना आवश्यक है।
  3. पूर्व में भी नवोदय और केंद्रीय विद्यालय जैसे स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर का स्तर उच्च स्तरीय है।
  4. ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों को वरीयता देने के संबंध में इस योजना में कोई बात नहीं की गई है।

आगे की राह (way forward)

  1. पीएम श्री स्कूलों के विचार को देश के सभी स्कूलों में लागू किया जाना चाहिए।
  2. स्कूल मैनेजमेंट और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार भी होना चाहिए।
  3. लोगों को जागरुक कर छात्र संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए।

निष्कर्ष-

निश्चित ही यह योजना (PM Shri Yojana) सरकारी विद्यालयों में बहुस्तरीय सुधार करके नई शिक्षा नीति को लागू करने में उल्लेखनीय कार्य करेगी। सरकार को चाहिए शिक्षा की गुणवत्ता स्कूल मैनेजमेंट और भारतीय छात्र संख्या जैसी समस्याओं पर और अधिक ध्यान दिया जाए।

2 thoughts on “PM SHRI Yojana: पीएम श्री योजना की हुई शुरुआत, अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल”

Leave a Comment