महात्मा गांधी के लिए दिए गए उद्धरण | quotes for mahatma gandhi

महात्मा गांधी का राजनीतिक संघर्ष दक्षिण अफ्रीका में अश्वेतों, भारतीयों और स्थानीय लोगों के साथ साम्राज्यवाद के विरुद्ध लड़ाई से प्रारंभ होता है तथा भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में यह चरम पर पहुंचता है । सत्याग्रह,  अहिंसा, भूख हड़ताल और सविनय अवज्ञा उनके प्रमुख हथियार थे । जहां विश्व पटल पर बीसवीं सदी के सभी महान राजनीतिक विचारक गायब होते जा रहे हैं, गांधीजी के विचार (quotes for mahatma gandhi) और विरासत की स्वीकार्यता में सतत वृद्धि हुई है ।

हमारे स्वतंत्रता संघर्ष में उदारवादी और उग्रवादी धड़ों में स्वतंत्रता संघर्ष के तरीकों के प्रति प्रारंभ से ही मत भिन्नता अवश्य रही है, यही कारण है कि आज भी महात्मा गांधी को लेकर देश में दो राय नजर आती हैं परंतु स्वतंत्रता संघर्ष में सभी क्रांतिकारी उनका सम्मान करते थे । यही कारण है आज गांधी जी को विश्व एक वैश्विक मानव के रूप में स्वीकार करता है ।

इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य यहां प्रस्तुत हैं जिनसे यह तथ्य स्पष्ट हो जाता है कि जो संघर्ष गांधी जी ने अन्याय के विरुद्ध उस समय में किया था, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है उनके विचार आज भी उतने ही नवीन और उपयोगी हैं –

  • इटली का एक राजनीतिक दल जिसका नाम “रैडिकली इटैलियानी”है उसके राजनीतिक दल के ध्वज पर गांधी जी का चित्र अंकित किया गया है । इनके राजनीतिक कार्यकर्ता आज भी भूख हड़ताल, सविनय अवज्ञा जैसे विकल्पों का संघर्ष के रूप में इस्तेमाल करते हैं,और उनके नेता गांधीवाद के प्रबल समर्थक भी रहे हैं।
  • अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, लाइबेरिया, फिलिस्तीन तथा यूरोप के कई देशों में की मुद्राओं पर गांधीजी के चित्र अंकित हैं।
  • विश्व के विभिन्न देशों तथा शहरों में गांधी जी की मूर्तियां सम्मान के साथ लगाई गई है जिनमें न्यूयॉर्क, लंदन जैसे शहर प्रमुख हैं ।

महात्मा गांधी के संबंध में विश्व के विभिन्न नेताओ और विचारकों के विचार यहा प्रस्तुत किए गए हैं जिनको उनके कठिन और विपरीत समय में गांधीजी के संघर्ष और विचारों से प्रेरणा मिली –

quotes for mahatma gandhi

Nelson Mandela  नेल्सन मंडेला, दक्षिण अफ्रीका के पहले राष्ट्रपति –

India is the Mahatma’s country of birth; South Africa his country of adoption.

भारत महात्मा का मातृ देश है; दक्षिण अफ्रीका गोद लेने वाला देश।

Barack Obama in 2009 बराक ओबामा , अमेरिका के राष्ट्रपति –

Well, dead or alive, that’s a pretty big list. You know, I think that it might be Gandhi, who is a real hero of mine.

मुझे लगता है कि यह गांधी हो सकते हैं, जो मेरे असली हीरो हैं।

Aung San Suu Kyi आंग सान सू की, म्यांमार की नेता

Gandhi has major influences in my life and I urge the students to read his works.

मेरे जीवन में गांधी का बड़ा प्रभाव रहा है और मैं छात्रों से उनके कार्यों को पढ़ने का आग्रह करती हूं।

Nelson mandala नेल्सन मंडेला, दक्षिण अफ्रीका के पहले राष्ट्रपति

Gandhi’s ideas have played a vital role in South Africa’s transformation and with the help of Gandhi’s teaching, apartheid has been overcome.

गांधी के विचारों ने दक्षिण अफ्रीका की प्रगति  में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और गांधी की शिक्षा की मदद से रंगभेद को दूर किया गया है।

His holiness Dalai Lama- दलाई लामा

I have the Greatest admiration for Mahatma Gandhi. He was a great human being with a deep understanding of human nature. His life ahs inspired me.

महात्मा गांधी के लिए मेरे मन में सबसे बड़ी श्रद्धा है। वे मानव स्वभाव की गहरी समझ रखने वाले एक महान इंसान थे। उनके जीवन ने मुझे प्रेरित किया।

Martin Luther King Jr- मार्टिन लूथर किंग जूनियर

Christ gave us the goals and Mahatma Gandhi the tactics

क्राइस्ट ने हमें लक्ष्य दिए और महात्मा गांधी ने रणनीति।

Albert Einstein- अल्बर्ट आइंस्टीन

I believe that Gandhi’s views were the most enlightened of all the political men in our time.

मेरा मानना ​​है कि गांधी के विचार हमारे समय के सभी राजनीतिक पुरुषों में सबसे अधिक प्रबुद्ध विचार थे।

George Bernard Shaw- जार्ज बरनाड शा

Impressions of Gandhi? You might well ask for someone’s impression of the Himalayas.

गाँधी का प्रभाव क्षेत्र हिमालय की तरह ऊँचा था । महात्मा गांधी बीसवीं सदी की एक महान शख्सियत के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे वह विश्व में शांति के प्रतीक और अंतिम श्रेणी में खड़े लोगों के पक्षधर थे । आज गांधीजी के विचार संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य वैश्विक संस्थाओं की कार्यप्रणाली और गतिविधियों के भी आधार स्तंभ है । शांति, प्रेम और ईमानदारी के सहारे जन आंदोलन ही उनके द्वारा अर्जित पूंजी और राजनितिक उपलब्धि थी ।

राजनीतिक संघर्ष से परे उनकी दृष्टि बहुत व्यापक थी जो आज मानव अधिकारों, सतत विकास तथा मानव के संपूर्ण विकास को भी समाहित करती है । गांधी जी का संघर्ष मात्र तात्कालिक विजय न होकर शोषणकारी व्यवस्था में बदलाव और मानवीय सोच का विस्तार करना था ताकि भविष्य में भी ऐसी परिस्थितियां पैदा ना हो सकें । स्वच्छता, अस्पृश्यता, छुआछूत तथा वर्ग भेदभाव के विरुद्ध गांधी जी ने जो लोगों के बीच जाकर कार्य किया तथा सबसे अस्पृश्य समझे जाने वाले लोगों को हरिजन नाम दिया, इससे हमें किसी को पीछे न छूटने देने और अंतिम व्यक्ति की सबसे पहले मदद करने की प्रेरणा मिलती है । गांधीजी की सोच और विरासत अनेक विषयों पर आज भी कार्य करने हेतु प्रासंगिक है जैसे पर्यावरण संरक्षण, न्याय न्याय की फौज शिक्षा का प्रचार समानता कम करने लैंगिक भेदभाव कम करने जाति और वर्ग की संघर्ष को कम करने नस्ली भेदभाव आदि । यही कारण है आज भी जब कभी जहां कहीं भी वैश्विक एकता, संघर्ष मानवी उत्थान और राष्ट्रों के मध्य एकता की बात आती है तो सहज ही उनके विचारों को स्मरण किया जाता है ।

हमें आशा है उपरोक्त लेख – महात्मा गांधी के लिए कहे गए कथन (quotes for mahatma gandhi) आपको अच्छा लगा होगा, इस संबंध में आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बतायें । ताकि हम आगे भी एसे विचारों को खोजकर आपके लिए प्रस्तुत कर पाएँ । लेख में कोई त्रुटि हो या सुधार की आवश्यकता हो तो भी आप नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखेँ उसपर सुधार किया जाएगा ।

Read more..

महात्मा गांधी के विचार (quotes of Gandhiji)

महात्मा गांधी पर हिंदी में निबंध

6 thoughts on “महात्मा गांधी के लिए दिए गए उद्धरण | quotes for mahatma gandhi”

Leave a Comment